नीमच। पीड़ित मानवता की सेवा को समर्पित लॉयंस क्लब्स इंटरनेशनल की ईकाई लॉयंस क्लब नीमच द्वारा 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर एवं अंचलों के स्कूल कॉलेजों में सेवा देने वाले शिक्षकों एवं विभिन्न विधाओं खेल एवं संगीत के क्षेत्र में सेवारत शिक्षकों का लॉयंस क्लब के स्पोर्ट्स हॉल में दिनांक 5 सितम्बर 2025, शुक्रवार को सायं 4.30 बजे जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुजानमलजी मांगरिया की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जिले के यशस्वी विधायक श्री दिलीपसिंहजी परिहार के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष लॉयन सुनील शर्मा, सचिव लायन गुरमुखसिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष लायन महेन्द्र त्रिवेदी, नेत्रदान संयोजक लायन रिखब गोपावत, रमेशजी मोरे, बीजेपी मंडल अध्यक्ष (मुखर्जी मंडल) श्री मोहनसिंह राणावत को मंचासीन कराया गया, तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं लायनवाद के जनक मेलविन जॉन्स के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष लायन सुनील शर्मा द्वारा दिया गया । अपने संबोधन में आपने उपस्थितजनों का आव्हान करते हुए कहा कहा कि लॉयंस क्लब नीमच द्वारा अन्धत्व निवारण के लिए जारी नेत्रदान अभियान में नगर एवं अंचलों से लगातार प्राप्त हो रहे हैं, जिससे हजारों नेत्रहीनों को नवीन दृष्टि प्राप्त हुई जिससे उनका जीवन आसान हो गया है, इस नेत्रदान अभियान को और अधिक जनोपयोगी बनने के उद्देश्य से प्रत्येक समाजजन को अपने समाज परिवार, आसपास होने वाली मृत्युपरांत मृत व्यक्ति के जितनी जल्दी हो सके नेत्रदान करवाने का पुनीत कार्य किया जाना चाहिए, नेत्रदान ही एक ऐसा दान है जो व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद भी उनके परिजनों द्वारा किया जा सकता है। अतः हम सभी को लॉयंस क्लब नीमच के नेत्रदान महाभियान में भागीदार बनना चाहिए जिससे किसी नेत्रहीन व्यक्ति के अंधेरे जीवन में आशा और प्रकाश की किरण का उद्गम हो सके।
तत्पश्चात आमन्त्रित शिक्षकों राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्री रमेशजी मोरे सहित श्री के. एल. जाट सा., राधेश्यामजी शर्मा, डॉ. निलेशजी भानावत, डॉ. आदेशजी पाटीदार, डॉ. रेणु जी वाघमारे, श्रीमती मंजुलाजी धीर, श्री मानसिंहजी गहलोत, श्री दशरथ सिंहजी राठौड़, श्री शालिनजी सातपुते, श्री राजकुमारजी सिन्हा, श्री आर. एस. चौहान सा., डॉ. ताराजी चावला, श्री पंकजजी शर्मा का शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र एवं पुष्पहारों से सम्मान किया गया।
समारोह में नगर के विभिन्न समाजों ग्वाला समाज, प्रजापति समाज, माली समाज, अहीर समाज, सिक्ख समाज, सिन्धी समाज, अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज सैनी समाज, कायस्थ समाज से पधारे समाजसेवी जनों का विधायक महोदय द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं उनको नेत्रदान जागरूकता संबंधित पेम्प्लेट प्रदान किए गए। समारोह में राष्ट्रीय जिम्नास्टिक खिलाड़ी सुश्री देवीशा का भी विधायक महोदय द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर लॉयंस क्लब नीमच के वरिष्ठ सदस्य लायन चंद्रेश ऐरन, लॉयन प्रकाश रामनानी, लायन प्रदीप वधवा, लायन महेंद्र भटनागर, लायन महेन्द्र चौधरी, लायन अनिल गोयल, लायन विक्की छाबड़ा, लायन अशोक रामचंदानी, अशोक पोरवाल, लायन संजय विश्वकर्मा, लायन देवेशकुमार सिंह, लायन ललित बाफना, लायन सौरभ राठौर, महिला लायन सदस्य लायन उर्मिला गौड़, लायन विद्या त्रिवेदी, लायन अलका गोयल, लायन सोनल चौधरी, लायन विनीता भटनागर, लायन नीलिमा विश्वकर्मा, लायन प्रभा पाटीदार, लायन इंदू पोरवाल ने उपस्थित रहकर समारोह को सफल बनाया।
समारोह का सफलतम संचालन समारोह के सूत्रधार एवं संयोजक एमजेएफ लॉयन बाबूलाल गौड़ द्वारा किया गया। आभार क्लब कोषाध्यक्ष लायन महेन्द्र त्रिवेदी द्वारा माना गया।