तिलस्वां महादेव में ऐंरू नदी फिर मचाई तबाई

तिलस्वां महादेव में ऐंरू नदी फिर मचाई तबाई

 


विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल ने दूरभाष से ली जानकारी हर संभव प्रयास करने के लिए कहा,पंचानपुरा बांध पहले से ही ओवर फ्लो है ही।बीती रात भर ज़ोरदार बारिश होने से  रात्रि करीब दो बजे बाढ़ के हालत बने

तिलस्वां।  तिलस्वां महादेव में एरू नदी फिर ली बाढ़ की सूरत,निचले हिस्से में दूकानों में पानी भरा फिलहाल पानी का लेवल हर सैकंड चढ़ रहा है।सैकड़ों लोग घरों में रखा सामान ऊपर रख रहे हैं।

मंदिर पर सैकड़ों यात्री रुके हुए हैं।दर्शनार्थियों को जहां है वहीं रहने को कहा हैं।खतरे के निशान पर बह रही नदी।विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल ने दूरभाष से रूबरू होकर जनता से की अपील सभी ग्रामीण ख़ासकर एरू नदी एरिया के लोगो को ऊंचे स्थानों या सुरक्षित स्थानों जाने के लिए अनुरोध किया।हर संभव प्रयास के लिए कहा।प्रशासन हुआ अलर्ट,गिरदावर संजय पाराशर ने बताया कि तिलस्वां पटवारी दीपक धाकड़ मौके पर पहुंचे है। 

गौरतलब यह कि एरू नदी के पेटे में अवैध रूप से निर्माण होने से प्रशाशन की उदासीनता के चलते सैकड़ों लोगों को नुकसान पहुंचा है। अधिकांश रात्रि में बाढ़ आने से लोगों की जाग व सतर्कता से कोई जन हानि नहीं हुई है।गणेश अहीर, प्रहलाद सेन, घनश्याम पाराशर, कमलेश धाकड़, हिम्मत तेली, लक्ष्मण सेन, गोपाल अहीर, राधेश्याम बारेठ आदि ग्रामीणों ने मांग की हैं ऐरू नदी के दोनों और मापदण्ड के अनुसार 100फिट चौड़ाई की जाए। गंगा माता मंदिर के पिछे सौ फिट चौड़ा कैनाल बनाई जाए । साथ ही  सलावटीया से तिलस्वां मार्ग स्थित एम डी आर रोड़ की 15 फिट ऊंची पुलिया का निर्माण किया जाएं। ताकि पानी आसानी से निकले।पिछले दिनों श्रावण मास में दो बार सैकड़ों मकानों में पानी घुस आया जिससे लोगों को काफ़ी नुकसान हुआ।