नीमच । सकल ब्राह्मण समाज द्वारा 10 दिवसीय गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसके तहत हर दिन विभिन्न प्रतियोगिता और धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति, परशुराम महादेव मंदिर निर्माण समिति,सकल ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार रात 9 बजे से एलआईसी चौराहा स्थित परशुराम महादेव मंदिर में गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। गणेशोत्सव में बड़ी संख्या में समाजजन आयोजन स्थल पर पहुंचे और आयोजन में सहभागी बने। सभी को पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर सकल ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मधु चतुर्वेदी ने कहा गणेश चतुर्थी महोत्सव पर डांडिया खेलने की परंपरा यहां काफी समय से है। पहले सिर्फ नवरात्र पर ही यहां डांडिया खेला जाता था, लेकिन अब गणेश चतुर्थी पर भी खेला जाता है। गरबा उत्सव के माध्यम से कूड़ा नहीं जलाने, प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग नहीं करने, पटाखे नहीं जलाने तथा पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखने का के लिए पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया।
आयोजन के दौरान बेस्ट गरबा ड्रेसर- विद्या त्रिवेदी, बेस्ट गरबा नृत्य प्रस्तुति -प्रीति पाराशर रहे। विशेष पुरस्कार वैभवी पाराशर रहे।