सकल ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया राधा अष्टमी पर्व, सजाई मनमोहक झांकी, लगाया छप्पन भोग

सकल ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया राधा अष्टमी पर्व, सजाई मनमोहक झांकी, लगाया छप्पन भोग

नीमच । ब्राह्मण समाज द्वारा राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई और छप्पन भोग का आयोजन किया गया, जिसमें समाजजनों  ने भाग लेकर राधारानी की भक्ति के साथ मनाई गई। इस मौके फूलों की वर्षा की गई और गरबा नृत्य प्रस्तुति दी गई।  सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समति, परशुराम महादेव मंदिर निर्माण समिति,सकल ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ  द्वारा  10 दिवसीय गणेश उत्सव के तहत रविवार को एलआईसी चौराहा स्थित परशुराम महादेव मंदिर पर रात 8 बजे आरती के पश्चात राधा अष्टमी  उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर "*राधा कृष्ण*  मनमोहक  कि झांकी सजाई गई  एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान महिलाएं  लाल रंग की साड़ी ड्रेस कोड में शामिल रही। 

सकल ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मधु चतुर्वेदी ने बताया राधा अष्टमी, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है, और यह देवी राधा के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। राधा अष्टमी की कथा के अनुसार, राधा जी का जन्म वृषभानु नामक राजा की यज्ञ भूमि से हुआ था। राधा रानी भगवान कृष्ण की प्रेमिका और शक्ति स्वरूपा मानी जाती हैं, और उनकी पूजा के बिना भगवान कृष्ण की पूजा अधूरी मानी जाती है। इस मौके पर चेयररेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। चेयररेस प्रतियोगिता प्रभारी पुष्पांजलि तिवारी, कृष्णा पारित रहे। 


इन प्रतियोगिता का किया आयोजन-

राधा स्वांग - अभिलाषा पारिक, कृष्ण स्वांग- सपना शर्माकृष्ण लीला पर नृत्य की प्रस्तुति- मुद्रिका पारिक, राघवी शर्मा ।आज गणपति बनाओं प्रतियोगिता का होगा आयोजन-

 1 सितम्बर  को मिट्‌टी के गणपति बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन सभी वर्ग के लिए रखा गया है।