निराश्रित, जरूरतमंद बच्चों के साथ त्योहार मनाना अपरिमित आनंद का अनुभव कराता है* -- *डॉ. संजय जोशी*

निराश्रित, जरूरतमंद बच्चों के साथ त्योहार मनाना अपरिमित आनंद का अनुभव कराता है* -- *डॉ. संजय जोशी*



नीमच।निस्वार्थ भाव से सेवा, शिक्षा, सहयोग और संस्कार  प्रदान  करने वाली शहर की प्रसिद्ध संस्था चाइल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन नीमच ने इस वर्ष दीपावली पर्व इन्दिरा नगर स्थित आश्रय शिशु गृह में रहने वाले निर्धन, निराश्रित बच्चों एवं बरुखेड़ा रोड़ स्थित सांवरिया कालोनी के पास की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब व वंचित बच्चों के साथ मनाई ।

    इस अवसर पर  एनजीओ चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन नीमच के अध्यक्ष प्रो. अनूप चौधरी ने बताया की हमारी संस्था के संरक्षक वरिष्ठ प्रोफेसर समाज विज्ञान और समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय जोशी के मार्ग दर्शन और उनकी गरिमामयी उपस्थिति में दीपावली के पुनीत त्यौहार पर शहर की गंदी बस्तियों  में रहने वाले गरीब, अनाथ और पिछड़े बच्चों  और उनके माता-पिता के साथ मनाई। इस हेतु संस्था द्वारा उन्हें मिठाई के पैकेट, फुलझड़ी और पटाखे वितरित किए साथ ही उन्हें स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व से प्रोफेसर संजय जोशी ने अवगत कराया।इन्दिरा नगर में  आश्रय शिशु गृह और सांवंरिया कालोनी की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले शिशुओं व बच्चों के साथ खुशियों को साझा करने के इस उत्सव व आयोजन में संस्था उपाध्यक्ष किशोर जी बागड़ी,  गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जोशी संस्था सदस्य  एमबीबीएस चिकित्सक डॉ स्नेहा अग्रवाल,  सी.ए.तन्मय अग्रवाल , एमबीए दीपक अग्रवाल, सुश्री पूजा मिश्रा सुश्री प्रीति बाला ,निर्मल नक्श चौधरी, प्रभव बागड़ी,वृशिका चौधरी एवम रवि आदि उपस्थित थे।