नीमच (निप्र)। सकल ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को परशुराम महादेव मंदिर में एक दिवसीय गरबा उत्सव का आयोजन किया गया।
महिलाओं ने जगमगाती रोशनी और डीजे की धून पर शानदार गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी। महिलाओं ने एक ताल, तीन ताल के साथ एक लय में गरबा करते हुए मां की आराधना में लीन रही। महिलाओं ने तारा बिना श्याम, रमे अंबे, हे कान्हा, श्री देवा गणेशा जैसे लोकप्रिय गरबा गीतों गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।
