तिलस्वॉ डोबिया गांव में चार बछड़ों का पैंथर ने शिकार किया

तिलस्वॉ डोबिया गांव में चार बछड़ों का पैंथर ने शिकार किया

 


तिलस्वां। तिलस्वां डोबिया गांव में पैंथर ने बाड़े की 5 फीट पक्की दीवार कूदकर बछड़ों को शिकार बना लिया। मामला डोबिया गांव में रविवार तड़के करीब 5 बजे का है। पशुपालकों में पैंथर के बार-बार पालतू मवेशियों का शिकार करने से चिंता है। पीड़ित किसान रमेश धाकड़ ने बताया कि रात 11 बजे के करीब गांव के नजदीक स्थित पुलिया के पास पैंथर अपने एक बच्चे के साथ दिखा था। उसके बाद कुछ गांव वालों को लेकर दोबारा उस पुलिया के पास पहुंचे तो वो नहीं दिखा। गांव में कई जगह मवेशियों के बाड़े हैं। मवेशियों की सुरक्षा के लिए कुछ देर पहरा दिया गया। रमेश ने बताया कि गांव में उसने बाड़े में 11 गायों को रखा था। जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए 5 फीट पक्की दीवार के बाद 4 फीट तक लोहे की जाली भी लगा रखी है। हालांकि मुख्य दरवाजे के ऊपर एक डेढ़ फीट की खाली जगह है। उसने बताया कि सुबह 5 बजे जब वह अपने बाड़े में गायों की देखरेख के लिए गया तो 4 बछड़े मृत मिले। गांव के आस पास वन्य क्षेत्र है। कई बार पैंथर हमला कर चुका है। इसी बाड़े में साल भर में ये दूसरी वारदात हुई है। वन विभाग को सूचित कर पिंजरा लगाने की मांग करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।