मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (MACT) हेतु ऑनलाइन डैशबोर्ड का शुभारम्भ

मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (MACT) हेतु ऑनलाइन डैशबोर्ड का शुभारम्भ



नीमच । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA), नई दिल्ली द्वारा आज “Online Dashboard for Claimant Reimbursement & Deposit System for Motor Accident Claims Tribunal (MACT)” का शुभारम्भ किया गया।इसका उद्घाटन न्यायमूर्ति श्री सूर्यकांत, न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, NALSA द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति श्री जे.के.माहेश्वरी, माननीय न्यायमूर्ति श्री आलोक अराधे उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से मुख्य न्यायाधिपति श्री संजीव सचदेवा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से न्यायमूर्ति श्री अतुल श्रीधरन, श्री विवेक रूसिया एवं श्री आनंद पाठक ने भी सहभागिता की।
इस पोर्टल के माध्यम से मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (MACT) से संबंधित क्षतिपूर्ति राशि के जमा एवं भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो सकेगी। अब पीड़ित पक्ष सीधे अपने दावे की स्थिति देख सकेंगे और क्षतिपूर्ति राशि समयबद्ध तरीके से सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल न्याय प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, त्वरित एवं जनसुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उक्त उद्घाटन समारोह में नीमच ज़िला एवं तहसील स्तर पर पदस्थ सभी न्यायिक अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की और इस नयी प्रणाली को अत्यंत महत्वपूर्ण व उपयोगी पहल बताया।
नीमच जिला मुख्यालय पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत की अध्यक्षता में समस्त न्यायाधीशगण जिला न्यायालय परिसर स्थित सभाकक्ष में इस कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े। इसके साथ ही तहसील न्यायालयों में पदस्थ न्यायाधीशगण भी ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। यह जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने दी।