आरटीओ पहुंचे सिंगोली, बस को जप्त कर, ड्राइवर का लाइसेंस किया निरस्त

आरटीओ पहुंचे सिंगोली, बस को जप्त कर, ड्राइवर का लाइसेंस किया निरस्त



सिंगोली( निरंजन शर्मा )।आज दोपहर अशासकीय विद्यालय के बस ड्राइवर द्वारा छोटे छोटे छात्रों से खचाखच भरकर लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए बहती नदी से पुल पार करवाने को लेकर जब व्हाट्स एप ग्रुप में ड्राइवर और स्कूल संचालक के खिलाफ विरोध होने लगा और बहती नदी से छात्रों से भरी बस को निकालने का समाचार अपना नीमच पर प्रकाशित होने के बाद तत्काल जिला परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड़ सिंगोली पहुंचे और संस्कार विद्या निकेतन स्कूल के संचालक से जानकारी लेकर स्कूल बस को जप्त किया तथा बस का रजिस्ट्रेशन और ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करने की बात कही।

इधर छात्रों को छोड़ने गया बस ड्राइवर मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल बस को जप्त कर पुलिस थाना सिंगोली पर खड़ा करवाया।

सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना भी स्कूल पहुंचे पटवारी से जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।


इनका कहना है -

आज कार्यवाही हुई है, बस को जप्त कर लिया है उसकी आर. सी. निरस्त कर ड्राईवर का लाइसेंस भी निरस्त किया जा रहा है। बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था। स्कूल संचालक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को मान्यता रद्द करने के लिए भी पत्र लिखा जाएगा। स्कूल बसों के खिलाफ अभियान चलाया है जो निरंतर जारी रहेगा।

नंदलाल गामड़, जिला परिवहन अधिकारी नीमच

इनका कहना है -

पटवारी से रिपोर्ट मांगी है रिपोर्ट आने पर संबंधित विद्यालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

बालकृष्ण मकवाना, नायब तहसीलदार सिंगोली