बिजोलिया।बिजोलिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कास्या,ग्राम पंचायत राणाजी का गुढा में ग्रामीण सेवा शिविर का सफल आयोजन हुआ। उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ व विकास अधिकारी ने पात्र लाभार्थी को त्वरित रूप से आवास पट्टा वितरित किए गए।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखंड क्षेत्र बिजौलियां में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दिनांक 20 सितम्बर 2025 को ग्राम पंचायत कास्या एवं पंचायत राणा जी का गुढा में उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी बिजौलियां के नेतृत्व में शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुए।
शिविर में राजस्व विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, आयर्वेद विभाग, कृषि विभाग, विधुत विभाग, खाद्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, पी एच ई डी चम्बल विभाग, चिकत्सा विभाग, पंचायत राज आदि अधिकारी गण समस्या सहित सरकारी कार्य किए गए।
शिविर के दौरान नाराणी भील निवासी ग्राम गुढा, ने विकास अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर पुश्तैनी मकान के पट्टे की मांग की। उक्त निवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए शिविर प्रभारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को नियमानुसार तत्काल कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए। निर्देशानुसार मौके पर ही निरीक्षण कर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पात्र प्रार्थिया को पुश्तैनी मकान का पट्टा वितरित किया गया। इस त्वरित समाधान से लाभार्थी के चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
साथ ही कास्या में गोद भराई उपखण्ड अधिकारी के समक्ष नवजात बच्चो को प्रवेश उत्सव मन अन्नप्रासन कराया गया. महीला पर्यवेक्षक संगीता धाकड द्वारा सरकारी योजना के बारे में बताया जिसमें अजुला धाकड, गायत्री मीणा, बंटी भील, ममता खटीक, मंजु आदि थी।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता, सक्रियता एवं समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस पहल को अत्यंत लाभकारी बताते हुए राज्य सरकार एवं उपखंड प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़, विकास अधिकारी अशेष शर्मा,तहसीलदार ललित डीडवाना, उप निरीक्षक नरेश शर्मा, राजस्व निरीक्षक संजय पाराशर, वन विभाग के लक्ष्मण सिंह,नाथू लाल पशुपालन विभाग के इंद्र कुमार यादव, कृषि विभाग के प्रहलाद कराड, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता रणजीत सिंह, खाद्य विभाग के कृष्ण धाकड राशन डीलर,आयुर्वेद विभाग के बंसीलाल कटरा, पी एचडी चंबल के अशोक सोनी, पटवारी ममता पंकज, ग्राम विकास अधिकारी राजमोहन मीणा आदि लोग उपस्थित थे।