*नीमच की लालमाटी से चमकाया जाजू कन्या महाविद्यालय का परचम*

*नीमच की लालमाटी से चमकाया जाजू कन्या महाविद्यालय का परचम*



नीमच। नीमच जिले की लालमाटी से उपजी प्रतिभाशाली छात्रा सुश्री तनवीर आबेदीन, जो श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं, ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में भौतिक शास्त्र विषय में संपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय और जिले का नाम गौरवान्वित किया।

जाजू कन्या महाविद्यालय, जो महिला शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता और छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए क्षेत्र में विशेष स्थान रखता है, इस उपलब्धि से गर्व महसूस कर रहा है। इस महाविद्यालय की छात्राओं ने निरंतर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और तनवीर की सफलता उसी परंपरा का प्रतीक है।

इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने सुश्री तनवीर को अपने निवास पर सम्मानित करते हुए कहा कि *“नीमच की बेटी का प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करना जिले के लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है। यह हर युवा लड़की के लिए मिसाल है।”*

जाजू गर्ल्स कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने  तनवीर को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आर. के. पेंसिया, डॉ. बीना चौधरी, डॉ. पी. सी. रांका, डॉ . साधना सेवक, डॉ. अक्षय पुरोहित, श्रीमती आशा कनिंक एवं पूरे महाविद्यालय परिवार ने सुश्री तनवीर की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हृदयपूर्वक बधाई दी।

नीमच की लालमाटी से उपजी तनवीर की यह सफलता न केवल जाजू कन्या महाविद्यालय की, बल्कि पूरे जिले की शिक्षाविद् एवं युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित हुई है।