
नीमच। वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री एस.के. अटोदे एवं उपवनमण्डलाधिकारी मनासा श्री आर.एस. धुर्वे के निर्देशन में नीमच जिले में वन विभाग द्वारा बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत वनपरिक्षेत्र रामपुरा के नगर वन में बुधवार को 150 पौधो का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध माधव मारू , स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजनों ने पौधारोपण किया। वन विभाग की ओर से रेजंर श्री भानुप्रतापसिंह सौलंकी, एवं टीम ने पौधा रोपण कर,पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।