*सिंगोली। NSS अधिकारी श्री दिनेश चंद्र सालवी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में दिनांक 21 सितंबर को *सेवा पखवाड़ा अभियान* के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में श्रमदान कार्यक्रम संपन्न किया। महाविद्यालय के बाह्य परिसर में कंटीली झाड़ियों की कटाई ,कचरा एकत्रित कर जलाना तथा रोपे गए पौधों के बचाव के लिए पत्थरों से सुरक्षा घेरा बनाकर श्रमदान किया। इस कार्यक्रम में डॉ जावेद हुसैन कुरैशी, डॉ भरत लाल चौहान, श्री राम बाबू शर्मा,श्री परम लाल अहिरवार, श्री विजय कुमार टांक,श्रीमती गुण बाला पाराशर तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।