नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राध्यापकों का सम्मान कर शिक्षक दिवस मनाया गया।
*इस अवसर पर अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा, पूर्व प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रभावती भावसार, समाजशास्त्र और समाज कार्य अध्यक्ष डॉ. संजय जोशी कामर्स संकायाध्यक्ष डॉ. सी.पी.पंवार, रासेयो के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे.सी. आर्य एवं महाविद्यालय इकाई के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राकेश कुमार कस्वां मंचासीन थे।प्रारंभ में युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।रा.से.यो.के स्वयंसेवकों द्वारा परंपरागत कुमकुम तिलक से तथा उपारणा पहनाकर सभी प्राध्यापकों का स्वागत किया गया एवं पेन व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान के भाव व्यक्त किये।इस अवसर पर डॉ प्रशांत मिश्रा ने गुरु की महता को बताते हुए जीवन में उसका स्थान सर्वोपरि बताया तथा स्वयं सेवकों ने शिक्षकों के प्रति अपने सम्मान के भाव व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन स्वयंसेवकों ने किया। कार्यक्रम समाप्ति पर स्वयंसेवक अंजलि ने सबका आभार व्यक्त किया।