विधायक श्री मारू द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा एवं पोषण सप्‍ताह का शुभारंभ

विधायक श्री मारू द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा एवं पोषण सप्‍ताह का शुभारंभ



नीमच। विधायक मनासा श्री अनिरूध्द (माधव) मारू द्वारा ग्राम पंचायत पडदा में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा वर्ष 2025के तहत ‘‘स्वच्छोत्सव‘‘ एवं पोषण माह का शुभारम्भ किया गया। इसके तहत 02 अक्टूम्बर , 2025 तक प्रतिदिन ग्रामों में विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित की जावेगी। एसडीएम श्रीमती किरण आंजना के मार्गदर्शन में 17 सितम्बर को जनपद पंचायत मनासा की 102 ग्राम पंचायतो में जनप्रतिनिधियो द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें ग्राम पडदा में विधायक श्री मारू, ग्राम पंचायत सरपंच श्री सुभाष श्रीमाल एवं अन्य ग्रामों मे जनप्रतिनिधियों द्वारा सहभागीता की गई।इस मौके पर विधायक श्री मारू ने ग्रामीण महिला स्व सहायता समूहों को एक करोड 29 लाख रूपये की राशि का सांकेतिक चेक भी प्रदान किया एवं स्व सहायता समूह की महि‍लाओ को लखपति बनने पर द्वारा बधाई दी। विधायक श्री मारू ने उपस्थित सभी ग्रामीणजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जनपद सीईओ श्री आरीफ खान, नायब तहसीलदार श्री राजपूत सहित अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत सचिव, सहायक सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, शिक्षक स्‍व-सहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।