पहले आप हिन्दी पर गर्व कीजिए दुनिया अपने आप करने लगेगी
नीमच।स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में हिन्दी दिवस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा ने अध्यक्षीय उद्बोधन से सदन को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी आन बान शान है। हिन्दी की विशेषता बताते हुए उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता के रूप डॉ. सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि हिन्दी को लोकप्रिय बनाने और जन जन की भाषा बनाने में बालीवुड सिनेमा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है । हिन्दी को सम्मान देने का काम हमें स्वयं अपने घर से करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को अपने हस्ताक्षर हिन्दी में करने चाहिए और अपने बच्चों से हिन्दी में बातचीत करना चाहिए। विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जन भागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री विश्वदेव जी शर्मा ने कहा कि - हिन्दी के वर्ण 'अ' से अनपढ़ से शुरू होकर 'ज्ञ' से ज्ञानी बनाकर छोड़ती है। यही हमारी हिन्दी की विशेषता है। प्रशासनिक अधिकारीयों, नगर के प्रमुख लोगों और समाज के अभिजनों को अपने बच्चों को हिन्दी विद्यालयों में पढ़ाना होगा।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. संजय जोशी ने इस अवसर पर कहा कि जब तक हम हिन्दुस्तानी हिन्दी का सम्मान नहीं करेंगे तब तक दुनिया नहीं करने वाली। पहले आप हिन्दी पर गर्व कीजिए दुनिया अपने आप करने लगेगी। आपने कहा कि मातृभाषा राष्ट्रीय एकता, अपनत्व, और देश प्रेम को बढ़ाती है और राष्ट्र की ताकत बढ़ाती है ।
वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ.सी.पी.पंवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि बाबा तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना कर हिन्दी को घर घर में जीवंत रखा। हिन्दी भारत की अस्मिता है हिन्दी भारत की पहचान है । इस अवसर पर कला संकाय की संकायाध्यक्ष डॉ. प्रभावती भावसार एवं एबीवीपी नगर मंत्री नितेश गुर्जर भी मंचासीन थे। इस अवसर डॉ. बी.के. अम्ब, डॉ. यादवेंद्र सिंह सोलंकी, श्री संजीव थोरेचा, डॉ. असरार अंसारी, डॉ. दीपिका जैन, डॉ. नवीन सक्सेना, डॉ. आयरिस रामनानी, डॉ. रेखा साहू, डॉ. चंचल जैन, प्रो. पुष्पकांत भटनागर, प्रो. जितेंद्र कुमार परिहार, प्रो. गौतम मेघवाल, प्रो. संजय पवार, प्रो. मृणाल सिंह शक्तावत, प्रो. पूजा सेन, प्रो. मीनल नागदा एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार पाटीदार ने किया व आभार प्रो. कल्याण सिंह वसुनिया एवं मेरा युवा भारत के नीमच केन्द्र के कुलदीप ने माना।