कलेक्टर ने की सभी किशोरी बालिकाओं, विद्यार्थियों से स्वास्थ जांच करवाने की अपील
नीमच। जिले के सभी विद्यालयों, आई.टी.आई. एवं कॉलेजों में गुरूवार 25 सितम्बर को स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत कक्षा 9वीं व इससे उपर के विद्यार्थियों, किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ परीक्षण एवं हीमोग्लोबीन की जांच की जावेगी। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी विद्यार्थियों और किशोरी बालिकाओं, छात्राओं से 25 सितम्बर को विद्यालय में उपस्थित होकर स्वास्थ परीक्षण शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम देवरी खवासा के उप स्वास्थ केंद्र में स्वस्थ नारी , सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ परीक्षण शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। कलेक्टर ने बीएमओ से मनासा क्षेत्र में अबतक की गई जांच, स्वास्थ्य परीक्षण टीमों द्वारा प्रतिदिन की जा रही जांच, आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ विभाग के सभी सीएचओ टीम को प्रतिदिन न्यूनतम 60-60 महिलाओं, किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ जांच, हीमोग्लोबीन की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही 25 सितम्बर को सभी शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों की स्वास्थ जांच व किशोरी बालिकाओं की शतप्रतिशत जांच करने के भी निर्देश दिए।
स्वास्थ शिविर देवरी खवासा के निरीक्षण दौरान पाया गया, कि स्कूल से किशोरी बालिकाओं को बारी-बारी से स्वास्थ केंद्र बुलाकर उनकी स्वास्थ जांच व हीमोग्लोबीन की जांचे, उप स्वास्थ केंद्र पर की जा रही थी।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए, कि स्वास्थ जांच व हीमोग्लोबीन जांच के लिए विद्यार्थियों, छात्राओं का स्कूल से स्वास्थ संस्था में नहीं बुलाए। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे 25 सितम्बर को जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में स्वास्थ परीक्षण व जांच शिविर आयोजित कर सभी किशोरी बालिकाओं और छात्राओं की हीमोग्लोबीन जांच करवाई जाए।
इस मौके पर कलेक्टर ने देवरी खवासा गांव में पर्याप्त साफ-सफाई कार्य के लिए सरपंच, सचिव की सराहना की। उन्होने सरपंच को पोषण माह अभियान व स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं, बच्चों के टीकाकरण व स्वास्थ परीक्षण कार्य में जनसहभागिता बढ़ाने की भी समझाईश दी।
इस मौके पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर.के.खद्योत, डॉ.राजेश पाटीदार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या व अन्य अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।