नीमच।दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सीनियर सिटीजन द्वारा फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल की पुण्यतिथि एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को श्री मंदिर जी में समाज सेवी शिक्षक एवं समाज सेवी छात्र का सम्मान कार्यक्रम किया गया।जिसमें समाज सेवी शिक्षक के रूप में श्री मुकेश जी विनायका का एवं सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप मे श्री आयुष जैन का सम्मान शाल श्री फल ट्राफी एवं सम्मान पत्र भेंट कर किया गया।
साथ ही प्रथमाचार्य शांति सागर जी महाराज के जीवन पर आधारित चारित्र चक्रवर्ती ज्ञान बारिधि ज्ञान वर्धक तंबोला व प्रश्न मंच का आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम मोक्ष समता जैन को द्वितीय स्वर्ग सुनीता बाकलीवाल को तृतीय सर्वार्थ सिद्धि जय कुमार जैन को सम्यक दर्शन लक्ष्मी सोनी को सम्यक ज्ञान वंदना जैन को सम्यक चारित्र रूपाली जैन को चार मंगल आयुषी जैन को तीन लोक श्वेता सोनी को पांच परमेष्ठि का पुरस्कार तारा जैन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के संयोजक श्री मति आभा विनायका एवं श्री महेंद्र गदिया थे।इस अवसर पर भावुक भैया जी समाज अध्यक्ष श्री विजय जी विनायका एवं समस्त समाज एवं ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के लाभार्थी श्री दिलीप जी ऊषा जी मित्तल थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मति आभा विनायका ने किया आभार श्री महेंद्र गदिया ने व्यक्त किया।