उदयपुर। शहर के अस्थल मंदिर क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान मालिक ने किरायेदार दंपती पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है।घटना अस्थल मंदिर के पास की बताई जा रही है, जहाँ सायरा क्षेत्र के जोरमा गाँव निवासी एक दंपती किराये पर रह रहे थे। जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर मकान मालिक दिनेश बंसल और किरायेदारों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। गुस्से में आए मकान मालिक ने चाकू से वार कर दिया।
हमले में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल महिला का इलाज जारी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मकान मालिक दिनेश बंसल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का बयान: प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद का मामला लग रहा है। आरोपी हिरासत में है, और पूछताछ जारी है।