भादवामाता में मनाया गणेशोत्सव,विधि विधान के साथ गणेश जी प्रतिमा का किया विसर्जन

भादवामाता में मनाया गणेशोत्सव,विधि विधान के साथ गणेश जी प्रतिमा का किया विसर्जन



भादवामाता (परमानंदशर्मा)।भादवामाता गांव में प्रसिद्ध श्री गणेशोत्सव पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ में मनाया गया।गणेशोत्सव का यह पर्व  आगाज 10दिवसीय बड़े खुशी से पूरे भक्ति भाव के साथ में मनाया गया। और भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी शनिवार को शुभ मूहूर्त समय पर पूजाअर्चना करके भगवान श्री गणेशजी नगर भ्रमण करते हुए सभी भक्त जन बड़े ही धूमधाम एवं डिजे पर मिठे मिठे कर्णप्रिय संगीत भजनों की धून पर गांव के भक्त जन नाचते थिरकते रगंबिरंगे गुलाल पुष्प वर्षा करते हुए चल रहे थे। अतः स्थानीय प्रसिद्ध जल सरोवर पर जाकर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।