जिले में बारिश से हालात पर कलेक्ट्री में हुई अहम समीक्षा बैठक

जिले में बारिश से हालात पर कलेक्ट्री में हुई अहम समीक्षा बैठक



उदयपुर।राजस्थान सरकार के खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं उदयपुर जिले के प्रभारी सचिव टी. रविकांत आज जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित मिनी सभागार में जिले में बारिश से उत्पन्न हालातों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में वर्षा जनित हादसों, सार्वजनिक परिसंपत्तियों को हुए नुकसान, और झीलों में पानी की आवक व निकासी के बंदोबस्त की विस्तार से जानकारी ली।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने प्रभारी सचिव को जिले में अब तक हुई बारिश, प्रभावित क्षेत्रों, जर्जर स्कूल व अस्पताल भवनों का उपयोग बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था करने, तथा झाड़ोल, खेरवाड़ा व फलासिया क्षेत्रों में हुए नुकसान की स्थिति से अवगत कराया।

बैठक में नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर, एसडीएम गिर्वा अवुला साइकृष्ण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की सुरक्षा, राहत और पुनर्वास के कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए और स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जाए।