भादवामाता (परमानंद शर्मा)।शक्तिं की भक्तिं का महापर्व अबकी बार यह पर्व शुभ संयोग के साथ शुरू हो रहा है। इस बार यह पर्व 10दिन तक यह महापर्व मनाया जाएगा।
माँता का धरती पर आगमन इस बार मंगलकारी होगा। हाथी पर सवार होकर धरती पर आएगी माँ नवरात्रि का प्रारंभ सोमवार या रविवार के दिन होता है तो माता हाथी पर बैठकर पृथ्वी लोक पर आती है।ऐसे में इस बार हाथी पर सवार होकर माँता धरती पर आएगी।जो शुभकारी माना जाता है। माँता के भक्तों में भी अपार उत्साह का माहौल है। इस बार नवरात्रि पूरे 10दिन की होगी क्योंकि इसमें चतुर्थी तिथि वृद्धि के कारण एक अतिरिक्त दिन जुड़ रहा।यह एक अत्यंत शुभ व दुर्लभ संयोग है।
महामाया भादवामाता के मंदिर में आज सोमवार को शुभ-मुहूर्त समय सुबह के 10:15 बजे पर विशेष रुप से माँभादवा मंदिर में घटस्थापना विधि-विधान के साथ में प्रारंभ हो जाएगी। यहां मंदिर के सभी पुजारीजन एवं
जि.कलेक्टर हिमांशु चंद्रा जिले के-पुलिस एसपी, अकिंत जायसवाल एसडीएम-संजीव साहू नायबतहसीलदार- मृणालिनी तोमर,विधायक दिलीपसिंह परिहार ,पटेल-देवीलाल नागदा,संस्था के प्रबंधक अजय ऐरन,मनीष दूबे
ग्राम के सरपंच-सचिव व क्षेत्रीय-जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु गणमान्य जन की मौजूदगी में माँभादवा के मंदिर में विधिवत रुप से घटस्थापना-महाआरती के साथ प्रारंभ होगी।इसके बाद माँ भादवा के मंदिर पर ध्वजा भी लगाई जाएगी।इसी के साथ यहां पर शारदीय- नवरात्रि मेले का आगाज भी प्रारंभ हो जाएगा।
इस शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्ति पर्व 22सित.शाम 6:30 बजे माँभादवामाता मंदिर प्रागंण में लोकगायन दिनेशकुमार धौलपुरे के द्वारा महिषासुरमर्दिनी-नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देगे और भक्तिंगायन भी शिवमनागर के द्वारा होगा। यह आयोजन-म.प्र.सस्कृंति विभाग द्वारा किया जा रहा है। व सहयोग जि.प्रशासन नीमच माँभादवा के मंदिर पर विशेष रुप से विद्वान ब्राह्मण पंडितों के द्वारा भी माँदुर्गा सप्तशती के पाठ भी प्रारंभ हो जाएंगे।इस नवरात्रि मेले का मुख्य आकर्षण दुर्गाअष्टमी का हवन दर्शन रहता।जो इस स्थल पर यज्ञमंडप में विशेष-हवन रात्रि भर चलकर ब्रह्मा मुहूर्त समय मे विशेष पुर्णाहुति के साथ महाआरती के साथ सम्पन्न हो जाता है।यहां दूरदराज से श्रद्धालु भक्तजन बड़े ही आस्था के साथ माँभादवामाता के मंदिर की चौखट पर अपना शीश नवाकर आर्शीवाद लेकर सभी ओर सुख-समृद्धि बनी रहे एवं माँभादवा सभी को स्वस्थ रखें और सभी तरफ खुशहाली रहे।इस शारदीय नवरात्रि में बड़ी ही श्रद्धाभक्तिं के साथ भक्तगण पैदल पैदल चलकर नंगे पाव से माँता के मंदिर आते है।इस पूण्य धरा पर चलने वाला यह शारदीय-नवरात्रि मेला 22सितंबर सोमवार से 1अक्टूबर बुधवार तक चलेगा।इसी प्रकार से यहांपर प्रशासन द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधा दृष्टि को लेकर यहां पर अतिआवश्यक रुप से व्यवस्थाएं की गई है।विशेष-पेयजल व साफ सफाई ,प्रकाश व्यवस्था,टेंट व्यवस्था टूव्हीलर, फोरव्हीलर पार्किंग व्यवस्था व भोजनप्रसादी व्यवस्था की गई है।एवं यहां पर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए भी यहां पर पुलिस जवान, सैनिक,कोटवार अन्य समाज जन भी अपनी और से सेवाएं देगे।