कुकड़ेश्वर( प्रकाश एस जैन)। नगर में अनंत चतुर्थी के अवसर पर प्रथम पूज्य गणनायक भगवान सिद्धिविनायक गणेश जी के 10 दिवसीय उत्सव का समापन हो गया 10 दिनों से मोहल्ले और चौराहे घर-घर में आनंद तथा उत्साह धर्ममय आयोजनो पर विराम हो गया ।गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक चले 10 दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन हो गया आज अनंत चतुर्थी के अवसर पर नगर में अनेक पंडालो में विराजित गणेश प्रतिमा और झांकियो का एक विशाल चल समारोह चमोली मंदिर से प्रारंभ हुआ इसके लिए सभी पांडालो में विभाजित गणेश प्रतिमाओं को ट्रैक्टर और लोडिंग वाहनों में सजाकर यहां लाया गया जहां से एक विशाल चल समारोह बैंड बाजे और ढोल धम को के साथ निकाला जो तंबोली चौक नीम चौक झंडा चौक सदर बाजार भटवाड़ा मोहल्ला मुखर्जी चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंचा जहां पर सभी वाहनों को कतार बंद खड़ा किया गया जहां पर दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी बस स्टैंड से ही देर रात प्रतिमाओं को विसर्जन करने के लिए रामपुर नियत स्थान पर ले जाया गया
व्यायाम शाला ने दिखाइए अपने कर्तब श्री पवन पुत्र व्यायाम शाला द्वारा चोराहों पर अपने कर्तबो की प्रस्तुति देकर नगर वासियों का मनमोहा।