नीमच।अग्रवाल समाज नीमच द्वारा अपने पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन जी का 5149 वां जन्म महोत्सव विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है कार्यक्रमों के अंतर्गत 18सितम्बर गुरुवार को दोपहर को सीएसवी अग्रोहा भवन में ओपन डे का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रज्वलित कर किया गया।अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल सचिव अशोक मंगल, प्रवक्ता राजेश मंगल पप्पू ने बताया कि अग्रवाल महिला उत्सव समिति द्वारा गुरुवार दोपहर 2 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सत्य बजरंग के सत्यनारायण गोयल ने कहा कि समाज को मोती की माला में संगठित करने के लिए अध्यक्ष ओमप्रकाश जी बंसल का प्रयास साधुवाद का पात्र है। महाराजा अग्रसेन से प्रेरणा लेकर शिक्षा के संस्कार बच्चों को देना चाहिए। सभी बच्चों को संस्कार के लिए सामाजिक शाखा से जोड़ना चाहिए। जो समाज अपने अधिकारों के लिए लडना नहीं जानता उन्हें लोग भूल जाते हैं समाज को बलशाली शक्तिशाली बनाना है तो अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना आना चाहिए।
केडिया मंदसौर के प्रदीप सिंहल , हरिश सत्यनारायण गर्ग, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने कहा कि अग्रवाल समाज के लोग इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जागरूक रहे तो समाज का नाम नहीं ऊंचाइयों के शिखर पर पहुंचेगा। इस अवसर पर अनिल गोयल
सचिव अशोक मंगल व रघुनंदन गोयल भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर ओपन डे तथा सभी वर्ग के लिए मनोरंजन टेबल गेम्स में दिव्या गोयल, चार्वी राजकुमार गोयल ,मनीष गर्ग, शीतल अरविंद गोयल, सुनीता गोयल, पिंकी विष्णु सिंहल अन्वी गर्ग,कार्विंलिग रेस में हर्ष अग्रवाल, पिहल गर्ग, अमीश गर्ग, प्रथम,आयांश, हाबी रितेश गोयल द्वितीय
नर्सरी से यूकेजी वर्ग की फ्लावर रेस में मिस्टी अनुराग गोयल, प्रथम पीशिका पिंकेश अग्रवाल द्वितीय,महिला वर्ग के लिए स्पिन द व्हील सरप्राइज तीन महिलाओं के गिफ्ट उपहार तथा अनेक महिलाओं के डांस का उपहार पुरस्कार के रूप में मिला, चौपड़ में ब्ल्यू टीम विजेता रही। कक्षा पहली से तीसरी तक खट्टा मीठा रेस में हृदय पुष्पेंद्र मित्तल, प्रथम पूर्वीका विष्णु मित्तल द्वितीय , कक्षा 4 से 6 तक ब्लो द कप रेस में आरव अग्रवाल प्रथम,अंश सिंहल द्वितीय महिला वर्ग के लिए लक्की सर्कल प्रतियोगिता में शानू ईरान प्रथम दीपशिखा आयरन द्वितीय विजेता रही।
इस अवसर पर उत्सव समिति एवं सर्व महिला क्लब के अध्यक्ष सचिव द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक किस प्रकार बच्चों को पढ़ाने में माता-पिता को परेशानी का सामना करना पड़ता है , देश भक्ति गीतों के साथ नृत्य नाटिका के नाम माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।