कलेक्टर कार्यालय में पहुंची राष्ट्रीय गौ रक्षा दल पीपली खेड़ा की टीम, दिया आवेदन

कलेक्टर कार्यालय में पहुंची राष्ट्रीय गौ रक्षा दल पीपली खेड़ा की टीम, दिया आवेदन



सिंगोली ( निरंजन शर्मा)। राष्ट्रीय गौ रक्षा दल पीपली खेड़ा की टीम ने कलेक्टर कार्यालय में एक आवेदन पत्र सौंपा, जिसमें बंद पड़ी गौशालाओं को फिर से चलाने की मांग की गई है। टीम ने बताया कि कई गौशालाएं बंद पड़ी हैं, जिससे गायों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

टीम ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे बंद पड़ी गौशालाओं को फिर से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। टीम ने बताया कि वे गौशालाओं को चलाने के लिए स्वेच्छा से काम करने को तैयार हैं।

कलेक्टर कार्यालय में आवेदन पत्र सौंपने के बाद, राष्ट्रीय गौ रक्षा दल पीपली खेड़ा की टीम ने बताया कि वे उम्मीद करते हैं कि कलेक्टर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे।