सेडमेप द्वारा जीरन कॉलेज में ब्‍यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

सेडमेप द्वारा जीरन कॉलेज में ब्‍यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्‍पन्‍न





नीमच।शासकीय महाविद्यालय जीरन में स्वामी विवेकानन्द केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमेप के संयुक्त तत्वाधान में अल्पावधी रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के तहत ब्यूटीशियन कोर्स का समापन हुआ। प्रशिक्षण में लगभग 50 छात्राओं ने ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में सभी आधारभूत विधाओ को सीख कर स्वरोजगार एवं स्वावलंबन तथा करियर निर्माण की जानकारी हासिल की प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संभाग नोडल अधिकारी ही श्री संजय जोशी ने प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरीत कर स्वाभिमान के साथ स्वयं निजी कॅरियर की राह पर छोटे छोटे कदम उठाकर बड़ा व्यवसाय स्‍थापित करने के लिए प्रेरित किया। सेडमैप अधिकारी श्री नीरज सिंह ने स्वरोजगार स्थापना हेतु शासन की विभीन्न ऋण योजनाओं में सेडमेप के माध्यम से हर संभव मदद करने का विश्‍वास दिलाया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत ने छात्राओं से आगामी प्रशिक्षणों हेतु तत्पर रहने एवं स्वयं का ब्यूटी पार्लर स्थापित कर अपने ग्राम एवं नगर में उदाहरण प्रस्‍तुत करने का आव्‍हान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनम घोटा एवं आभार डॉ. अर्चना बिजोरिया ने व्‍यक्‍त किया। डॉ.शीतल सोलकी,डॉ. बाला शर्मा आदि ने छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।