अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से किया गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन

अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से किया गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन



सिंगोली। नगर में गणेश चतुर्थी पर विभिन्न वार्डो और घरों में हर्षोल्लास से गणपति बप्पा की स्थापना की गई जिनका शनिवार अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से विसर्जन किया गया।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के विभिन्न वार्डो घरों में श्रद्धालुओं ने पूरे विधि विधान से गणेश चतुर्थी पर गणपति की स्थापना की गई।गणपति स्थापना के साथ ही प्रतिदिन भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना और गरबों का आयोजन किया गया। गणेश पंडालों में छोटे छोटे बच्चों द्वारा आकर्षक वेशभूषा के साथ गरबा, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।

दस दिन तक भगवान गणेश जी की आराधना और पूजा अर्चना के बाद शनिवार को डीजे और बैंड के साथ विभिन्न वार्डो में स्थापित गणपति की प्रतिमाओं का बड़े धूमधाम से नगर के प्रमुख मार्गो बापू बाजार, अहिंसा पथ, चौधरी मोहल्ला, तेजाजी मार्ग, विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, तिलस्वां चौराहा से जुलूस निकालकर वार्ड 6 स्थित देव तलाई पर दोपहर से ही गणपति विसर्जन का दौर शुरू हुआ जो रात करीब 10 बजे तक जारी रहा और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

बता दें कि प्रतिवर्ष गणपति विसर्जन ब्राह्मणी नदी स्थित बोहरा जी के घाट पर किया जाता है लेकिन इस बार बारिश अधिक होने और घाट पर पानी भरा होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा स्थान परिवर्तित कर देव तलाई बालाजी में गणपति विसर्जन किया गया।

इस दौरान तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, नायब तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना, थाना प्रभारी बी एल भाबर, प्रभारी राजस्व निरीक्षक बालकृष्ण धाकड़, राजस्व निरीक्षक प्रकाश शुक्ला, एस आई के पी सिंह, ए एस आई शिवराज सिंह, प्रआर आर पी सिंह गुर्जर, प्रधान आर आशीष आसेरी, प्रधान आर विशाल गंगवाल, प्रधान आर देवकिशन धनगर, आर लोकेंद्र, आर रिंकू, महिला आर पूजा शर्मा, महिला आर कुमकुम सहित राजस्व, पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।