प्रदेश अध्यक्ष अलीम शेख ने सुनी अल्पसंख्यकों की समस्याएं

प्रदेश अध्यक्ष अलीम शेख ने सुनी अल्पसंख्यकों की समस्याएं

 


नीमच।अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष    अलीम शेख ने मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के ऑफिस पर कार्यक्रम में भाग लिया। एम आई सी के जिला अध्यक्ष जी आर पठान एडवोकेट के नेतृत्व में व सभी मेंबरनों के द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया गया,और समाज के लोगों ने बारी-बारी से अपनी तकलीफ से अवगत कराने के लिए श्री शेख के सामने अपनी बात रखी और अपनी समस्या बताई। प्रदेश अध्यक्ष अलीम शेख ने भरोसा दिलाया कि मैं आपकी समस्या से शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्य  सभा सांसद दिग्विजय सिंह के समक्ष रखकर अवगत कराऊंगा।इस अवसर पर छोटे भाई कुरेशी,साकिर भाई,अनवर कुरेशी नेशनल,सेवादल अध्यक्ष गजेंद्र यादव,हाजी भूरा मुंशी,शेख सैय्यद पठान कमेटी के सदर सलीम खान, हिदायतुल्ला खान,सचिव जावेद दुर्रानी, सलीम भाई गुडलक,साद्दु  कुरेशी,गोलू भाई कुरेशी टीम, मुजीब खान,नाहर पहलवान,वसीम खान जाहिद खान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक कोषाध्यक्ष इलियास कुरैशी ने किया।