नीमच। कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने की जनसुनवाई 82 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में पिपलिया हाडा के सुरेशचंद्र, चल्दु के राजेन्द्र सिह, धामनिया के कारूलाल, चम्पी के बद्रीलाल, बामनबर्डी की ममता, कंजार्डा के बिहारीलाल, नीमच केंट के महेश कुमार, ढाकनी के राधाकिशन, जयसिंगपुरा के नानूराम, रामपुरा के मोहम्मद युनुस, बिसलवास सोनीगरा के बलवंतसिह, रतनगढ के गणेशलालने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह नीमच के रमेश मेहरा, दुरगपुरा के योगेश्वर राव, कुकडेश्वर के धीरज गिर, गिरदौडा के भरत, देंथल के रामनिवास, रेवली देवली के श्रीलाल, पिपलियाघोटा की ललीता, चडोली के जगदीश, रतनगढ के सुनिल, अम्बेडकर कॉलोनी नीमच की कृष्णा, ग्वालटोली की सुरेखा देवी, खेरमालिया के कालुसिह, सिंगोली के कैलाशचंद्र, नीमच के विवेक शर्मा, सिंगोली के मांगीलाल, नीमच केंट की रीना चौहान, धनेरिया कलां के कालूदास बैरागी, पिपल्या रावजी की पूजा टेलर, धनेरिया कलां के अनिल राठौर ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।