पीएमएफई योजना के सभी प्रकरणों में बैंक शाखाएं 15 अक्‍टूबर तक स्‍वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा

पीएमएफई योजना के सभी प्रकरणों में बैंक शाखाएं 15 अक्‍टूबर तक स्‍वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा





 नीमच। पीएमएफई योजना सहित शासन की अन्‍य जनकल्‍याणकारी योजनाओं में बैंकों को प्रस्‍तुत प्रकरणों में बिना वैध कारण के कोई भी प्रकरण निरस्‍त ना करें। यदि किसी प्रकरण में किसी दस्‍तावेज की कमी हो, तो संबंधित जिला अधिकारी के ध्‍यान में लाकर उसे पूर्ण करवाकर, स्‍वीकृति एवं ऋण वितरण सुनिश्चित करें। सभी बैंक शाखाएं 15 दिवस में पी.एम.एफ.ई. के सभी लंबित प्रकरणों में स्‍वीकृति जारी कर हितलाभ का वितरण सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टर सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति एवं लक्ष्‍यपूर्ति की समीक्षा करने हुए दिए। बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने कहा, कि शासन द्वारा दुग्‍ध उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए दुग्‍ध समृद्धि अभियान चलाया जा रहा है। सभी बैंक शाखाएं अब तक शेष रहे सभी पशुपालकों विशेष रूप से नये पशुपालकों को पशुपालन के.सी.सी. जारी कर, पशुपालन केसीसी को सेचुरेशन मोड़ में लाए। कलेक्‍टर ने तीन माह में सभी किसानों को के.सी.सी.जारी करने तथा लंबित केसीसी प्रकरण स्‍वीकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कहा, कि शतप्रतिशत किसानों को केसीसी जारी कर, जिले को सेचुरेटेड करना है। बैंक शाखाएं इस पर विशेष ध्‍यान दें।

बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना तथा अटल पेंशन योजना के तहत ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्‍तर पर शिविरों का केलेण्‍डर तैयार कर शिविरों के माध्‍यम से इन योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों का लाभ दिलाकर, जिले को सेचुरेटेड करने के निर्देश दिए। साथ ही शतप्रतिशत खाता धारकों के ईकेवायसी इन शिविरों के माध्‍यम से करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने बैठक में बगैर सूचना के अनुपस्थित एवं शासन की योजनाओं के लक्ष्‍यपूर्ति में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वाले बैंक शाखा प्रबंधकों के विरूद्ध उनके राज्‍य स्‍तरीय (सी.जी.एम.) अधिकारियों को नामजद पत्र लिखने के निर्देश एलडीएम को दिए। साथ ही भविष्‍य में सभी शाखा प्रबंधकों की डी.एल.सी.सी.बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थि‍ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी एलडीएम को दिए। कलेक्‍टर ने सभी बैंक शाखाओं को जारी रूपे कार्ड को सक्रीय करवाने और इसके माध्‍यम से लेनदेन प्रारंभ करने के लिए उपभोक्‍ताओं को जागरूक करने का अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। बैठक में उद्योग, आदिम जाति कल्‍याण , एन.आर.एल.एम., शहरी विकास , पिछडा वर्ग कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की लक्ष्‍यपूर्ति की प्रगति का भी योजनावार समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अनुराग जैन, नाबार्ड के श्री योगेन्‍द्र सैनी, आर.बी.आई.के अधिकारी श्री मंयक सेमवाल, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री सत्‍येन्‍द्र शर्मा विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार सहित सभी जिला अधिकारी एवं बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।