नीमच। जिला प्रशासन द्वारा जिले के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, बोर्ड परीक्षाओं में सुधार तथा विद्यार्थियों के अध्यापन कार्य की गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा समय-समय पर शालाओं का निरीक्षण कर शिक्षकों व विद्यार्थियों को पढ़ाई के बारे में टिप्स दिए जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान महागढ़ के शा.उ.मा.विद्यालय का निरीक्षण किया और 10वीं कक्षा में विद्यार्थियों के बीच बैंच पर बैठकर, अतिथि गणित शिक्षिका सुश्री साक्षी शर्मा द्वारा करवाए जार रहे गणित के अध्यापन कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से गणित के सवाल पूछकर बोर्ड पर विद्यार्थी श्वेता, मिताली पटवा, सार्थक पाटीदार से सवाल हल भी करवाएं।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा, कि गणित रटने का विषय नहीं है, बल्कि सवालों को अच्छे से समझकर हल करने का विषय है। विद्यार्थी गणित के सवालों के बारे में शिक्षक से अपनी समस्याओं, जिज्ञासाओं के बारे में पूछे, उनका समाधान करवाए। विद्यार्थी अपने बीच कलेक्टर को पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। कलेक्टर ने अतिथि गणित शिक्षिका सुश्री साक्षी शर्मा द्वारा गणित के अध्यापन कार्य की सराहना भी की। इस मौके पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, डीपीसी श्री दिलीप व्यास व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।