तिलस्वॉ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलस्वॉ में कला संकाय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है । अध्यापक शुभ लाल धाकड ने बताया कि कक्षा 12 के परिणाम में पार्वती अहीर प्रथम रही।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 12 कला वर्ग मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलस्वां में पार्वती अहीर ने 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । प्रधानाचार्या मनीषा गुप्ता ने बताया की कक्षा 12 कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है ।पार्वती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार व गुरुजनो को दिया।