बिजौलिया ( घनश्याम पाराशर )।अन्तरराज्जीय तीर्थ स्थल श्री तिलस्वां महादेव में ऐरू नदी के राम घाट पर बुधवार को प्रातः 10 बजे वैदिक मन्त्रोंचार के साथ मुख्य अतिथि विधायक गोपाल लाल शर्मा ने घाट पूजन कर नाव का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल लाल शर्मा ने कहा तिलस्वॉ महादेव में असाध्य बीमारियों के निवारण केन्द्र होने से ख्याति बढ़ती ही जा रही है हर वर्ष लाखों लोग दर्शनार्थियों पहुँचते है यहाँ भोलेनाथ की महिमा से आस्था डुबकी लगाने पहुंचते रहे है । आज बुधवार को ऐरू नदी में बोट का शुभारंभ करने का अवसर मिला है ।इससे धार्मिक आस्था व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे ।
बुधवार को प्रातः 10 बजे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिलस्वां महादेव परिसर स्थित ऐरू नदी के राम घाट पर नाव (बॉट ) का भव्य समारोह आयोजन हुआ।तिलस्वां ग्रामवासियो ने मुख्य अतिथि का मांडलगढ़ विधायक गोपाललाल खंडेलवाल, मंदिर महंत पूर्णा शंकर पाराशर, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा का माला साफा पहनाकर अथिति सत्कार किया।
तत्तपश्चात वैदिक मंत्रोचार के साथ नाव का पूजन कर तीर्थ यात्रियों के लिए ऐरू नदी में नाव नौका विहार के लिए शुरू की। इस से पूर्व मथुरा वृन्दावन के केवट बंधुओं का माला साफा पहना कर बॉट की शुभारम्भ किया।भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा ने कहा यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व का है, बल्कि क्षेत्र के पर्यटन और विकास को भी बढ़ावा देने में मदद करेगा।
इस मौके पर विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल,महंत पूर्णा शंकर पाराशर, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, ए एस आई नरेश सुखवाल, ग्राम विकास अधिकारी छुटन शर्मा,भाजपा नेता शांति लाल जोशी,मनोज खंडेलवाल,श्याम लाल अहीर, घनश्याम पाराशर,भवानी राम अहीर, गोपाललाल अहीर, राकेश वैष्णव, राजू गांग,जगदीश पूरी, उमाशंकर वैष्णव, पिंटू शर्मा,संदीप शर्मा, कुशल शर्मा,गिरधर पाराशर,राजेंद्र सिँह,लादू अहीर,गणेश पटेल, नाथू रेगर, हिरा लाल भील आदि लोग उपस्थित थे।