बिजौलिया ।मेघवंशी समाज का बीसवां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन मेघवंशी (बलाई) द्वारा तिलस्वाँ महादेव में आयोजित हुआ।जिसमें 28 जोड़ो प्राणिग्रहण संस्कार हुआ।गणपति स्थापना - प्रातः 7.00 बजे,ध्वाजरोहण प्रातः 8.15 बजे, बासण प्रातः 10.00 बजे,मायरा प्रातः 11 बजे आदि कार्यक्रम हुए।
मांगलिक कार्यक्रम प्रीतिभोज -
प्रातः 12.00 बजे से प्रीतिभाओं का सम्मान एंव दोप.2 बजे से तोरण एवं आशीर्वाद समारोह हुआ।सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा वर वधू को उपहार (मंगलसूत्र, पायजेम, पंलग, ड्रेस, बिस्तर परिवहन उपनिरीक्षक शंभू लाल बलाई द्वारा सभी दुल्हओ को हेलमेट दिए। वही 8 वीं ए ग्रेड, 10 वीं व 12 वीं परिक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मेलन कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।
सामूहिक विवाह सम्मेलन मेसचिव कैलाशचन्द्र हाटेला खेरखेड़ा,अध्यक्ष सीताराम सामरिया कास्या, उपाध्यक्ष गोपाल जोरम,कोषाध्यक्ष जयलाल सियाल, सह कोषाध्यक्ष छोगा लाल, सहसचिव कमलेश चांदसेणा गणेशपुरा,जलमंत्री लादूलाल पापड़पड़, लादुलाल सियाल,महामंत्री नन्दकिशोर पापड़बड़, प्रवक्ता कैलाश पाटुनदिया आदि मौजूद थे।