उदयपुर पुलिस की साइबर ठगों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 129 करोड़ की ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस की साइबर ठगों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 129 करोड़ की ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार



उदयपुर।उदयपुर पुलिस ने साइबर ठगी के सबसे बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों – हर्षवर्धन झा, जयेश खटीक और तुफान सिंह – को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पूरे भारत में फैले साइबर अपराधों में संलिप्त थे और इन पर अब तक 719 शिकायतें दर्ज हैं। इन्होंने लगभग 129.72 करोड़ रुपये की ठगी की है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 10 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 7 सिम, 10 एटीएम कार्ड, बैंक दस्तावेज और ठगी में प्रयुक्त वर्ना कार जब्त की है। आरोपी टेलीग्राम व ऐप्स के ज़रिए फर्जी बैंक खातों का नेटवर्क बनाकर आमजन से धोखाधड़ी करते थे।इस कार्रवाई में डीएसटी टीम उदयपुर और थाना हिरणमगरी पुलिस की संयुक्त भूमिका रही। प्रारंभिक जांच में देशभर के कई ब्रोकर्स और नेटवर्क सदस्यों की संलिप्तता सामने आई है, जिनकी तलाश जारी है।यह राजस्थान में साइबर ठगी के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है।