देश में नारी शक्ति हमेशा से सम्‍मानीय रही है-श्री परिहार

देश में नारी शक्ति हमेशा से सम्‍मानीय रही है-श्री परिहार


नीमच में एक भारत साड़ी वॉकथॉन में महिलाओं ने उत्‍साहपूर्वक की भागीदारी

नीमच । देश में प्राचीन काल से ही नारी शक्ति‍ सम्‍मानीय रही है। सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देकर उनकी स्‍थानीय संस्‍थाओं, नगरीय निकायों और शासकीय सेवाओं में भागीदारी को बढाया है। यह बात नीमच विधायक श्री दिलीपसिह परिहार,ने नीमच में अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्‍या पर आयोजित ‘’एक भारत साड़ी वॉकथॉन’’ के समापन अवसर पर कही। इस मौके पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, श्रीमती सुचित्रा परिहार भी मंचासीन थी।
 कलेक्‍टर श्री दिनेश   जैन ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा , कि ‘’एक भारत साडी वॉकथॉन’’ का यह आयोजन अपने उद्देश्‍यों में सफल रहा है। महिलाएं आज हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभा रही है। अपना योगदान दे रही है। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, कि महिलाओं का अर्थव्‍यवस्‍था में भी महत्‍वपूर्ण योगदान है। आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी नजर आ रही है। उन्‍होने उपस्थित सभी महिलाओं से देश के विकास में अपना योगदान देने और अपनी जिम्‍मेदारियों के साथ ही अधिकारों के प्रति जागरूक होने का आव्‍हान किया। न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने कहा कि नारी कोमल है, कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है। नारी के बगैर समाज की कल्‍पना नहीं की जा सकती है। उन्‍होने मजबूत इरादों के साथ सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक आदि सभी क्षेत्रों में आगे आने का भी आव्‍हान किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने उत्‍साहपूर्वक नृत्‍य, व गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा महिला सशक्तिकरण पर आधारित प्रस्‍तुतियां दी।
 विधायक श्री दिलीप सिह परिहार एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना ने हरी झण्‍डी दिखाकर वृहद ‘’एक भारत साडी वॉकथॉन’’ का फोर जीरो चौराहे से शुभारंभ किया। यह साडी वॉकथॉन भारत माता चौराहे से प्रारंभ होकर कमल चौक घंटाघर सर्राफा बाजार, पुस्‍तक बाजारहोते हुए पुन: फोर जीरो चौराहे पर आकर साड़ी वॉकथॉन का समापन हुआ। यहां अतिथियों ने प्रतिभागी उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किए। इस वॉकथॉन में शहर की इनरव्‍हील क्‍लब, हेल्पिंग हेण्‍ड़ संस्‍था नीमच सहित विभिन्‍न महिला स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं, संगठनों, क्‍लबो, महिला जनप्रतिनिधियों की पदाधिकारी व सदस्‍य महिलाओं, महिला अधिकारी, कर्मचारियों और आम महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर उत्‍साहपूर्वक साडी वॉकथॉन में भाग लिया। साडी वॉकथॉन में हेल्‍पींग हेण्‍ड फाउण्‍डेशन नीमच की महिला पदाधिकारियों एवं सदस्‍यों व्‍दारा सराहनीय योगदान दिया गया।  कार्यक्रम का संचालन सुश्री ईशिका माईकल ने किया। अंत में सुश्री किरण आंजना ने आभार माना। प्रारंभ में एसड़ीएम डॉ.ममता खेडे़, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना व सुश्री मयूरी ने अतिथियों का स्‍वागत किया।