नीमच।श्रीजी कोचिंग क्लासेस नीमच द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर एक ऑनलाइन कंपटीशन रखा गया था जिसमें महिला के संघर्षपूर्ण जीवन को एक स्कैच के माध्यम से प्रदर्शित करना था! बहुत सारी प्रविष्ठि आई सभी महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! उनमें से प्रथम स्थान श्रीमती सीमा गोस्वामी जो की वर्तमान में स्प्रिंगहुड स्कूल में कक्षा 10 की अध्यापिका है! श्रीमती संगीता चौहान जो खुद एक अध्यापिका रह चुकी है साथ ही सामाजिक कार्य में भी संलग्न है उनके द्वारा माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सीमाजी को सम्मानित किया! साथ ही आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर स्वंगधारी भोलेनाथ बच्चों के बीच का आकर्षण का केंद्र रहे! बच्चों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई एवं महिला सम्मान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया!