ओवरटेक करने के प्रयास में कानोड़ फायर ब्रिगेड के ब्रेक हुए फेल , बड़ा हादसा टला कोई जनहानि नही हुई

ओवरटेक करने के प्रयास में कानोड़ फायर ब्रिगेड के ब्रेक हुए फेल , बड़ा हादसा टला कोई जनहानि नही हुई



कानोड़ । नगरपालिका कानोड़ में लगी फायर ब्रिगेड के आज ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा होने से टला । जानकारी अनुसार आज दोपहर के बाद करीब चार बजे पीपलवास गांव में आग लगने की सूचना पर कानोड़ नगरपालिका से दमकल वाहन पिपलवास गांव के लिए रवाना हुआ की दमकल कार्यालय के कुछ दूरी पर ही आगे चल रही रोडवेज बस को ओवरटेक करने के प्रयास से दमकल वाहन के ब्रेक फेल हो गए जिससे दमकल वाहन गलत साइट पर खेतो की मेड़ से टकराकर रुक गया और क्षतिग्रस्त हो गया , गनीमत रही कि यह घटना व्यस्तम कानोड़ नगर में नही हुई वरना बड़ा हादसा हो सकता था , चालक की लापरवाही से लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया।