जबलपुर। कोतवाली थाना अतंर्गत चेरीताल क्षेत्र में एक एटीएम मशीन को तोड़कर रुपए चोरी करने की कोशिश कर रहे डिंडोरी निवासी एक मजदूर को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। दरअसल जब आरोपी द्वारा औजारों से मशीन तोड़ने की कोशिश की जा रही थी उसी दौरान मशीन से तेज सायरन की आवाज बजने लगी तभी पुलिस गश्त में निकली थी। देर रात करीब ३.३० बजे पुलिस ने एटीएम के पास से आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास से कई और औजार भी मिले है। बताया गया है कि आरोपी यहां कुछ महीनों से मेहनत मजदूरी कर रहा था। कोतवाली पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात ३.३० बजे पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान चेरीताल क्षेत्र में एक एटीएम से तेज सायरन की आवाज आई, पुलिस तत्काल रुकी और एटीएम की घेराबंदी की, जहां से डिंडौरी निवासी दीपचंद नामक व्यक्ति को पकड़ा गया। उसके पास से कई औजार भी मिलें हैं। आरोपी ने मशीन को तोड़ दिया था लेकिन रुपए वाली जगह पर नहीं पहुंच पाया।
पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। अब तक पुलिस को पता चला है कि दीपचंद िंंडडोरी का रहने वाला है और बीते दिनों से वह यहां पर मजदूरी कर रहा है। पुलिस ने उसके पास से बका, पिन्चिस, पाना, जब्त किए गए हैं। आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। एटीएम तोड़ने का प्लान उसके मन में वैâसे आया यह भी जानकारी जुटाई जा रही है।