*2 मार्च को मंदसौर मे श्रमजीवी पत्रकारो का लगेगा जमावड़ा*

*2 मार्च को मंदसौर मे श्रमजीवी पत्रकारो का लगेगा जमावड़ा*


*संभागीय सम्मेलन मे प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार करेगे शिरकत*

*सिंगोली।* 2 मार्च को भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर मे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार साथीयो का जमावड़ा होगा।यहां पर संगठन का उज्जैन संभाग का संभागीय सम्मेलन आयोजित है।  जिसमे संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया सहित संगठन के अनेक वरिष्ठ पत्रकार शिरकत करेगे।  कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अथिति मध्यप्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा उपस्थित रहेगे।


 सम्मेलन मे उज्जैन संभाग के सभी जिलो से संगठन से जुड़े पत्रकार साथी भाग लेगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया की संभागिय सम्मेलन मे मार्गदर्शन करने हेतू प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया 1 मार्च को ही देर शाम तक मन्दसौर पहुंच जाऐगे और रात्री विश्राम के बाद दिनांक 2 मार्च अल सुबह मे संभागिय कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर प्रीतिपाल सिंह राणा के साथ भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक हवन-पूजन करने के पश्चात  11 बजे सम्मेलन स्थल पर पहुंच कर संभाग भर से आए पत्रकारो का संभागिय सम्मेलन मे मार्ग दर्शन करेगे। सम्मेलन के दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व मे नीमच जिला इकाई द्वारा प्रांताध्यक्ष शलभ जी भदौरिया एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।