नीमच ।संत श्री बाबा छत्तु राम सेवा समिति द्वारा सद्गुरु बाबा छत्तू राम जी की 33 वीं वार्षिक पुण्यतिथि स्मरण धार्मिक अनुष्ठानों आयोजित की गई बैठक में बताया कि समिति द्वारा अब तक 122जोड़ों के सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा चुके है उन्होंने बताया कि । बैठक में समिति अध्यक्ष गुरमुखदास दादावानी,सचिव मनोहर मोटवानी,नोतनदास दादावानी, सुरेश आहूजा, पुज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी,भगवान दास भाग्य वाणी, शैलेंद्र तोलानी, मनीष तोलानी, जयराम दास पुरुसवाणी, रमेश बालानी, अशोक मालानी, घनश्याम बदलानी, सोनू आहुजा, राजा कस्तूरी, आनंदराम तलरेजा, मनोहर रामरानी, रमेश अंदानी, नंदलाल मालानी, , अशोक कुमार टिलवानी,आदि समाज जनों ने भी महोत्सव को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।इस अवसर पर आकर्षक झांकीयां सजाई जाएगी जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहेगी। बैठक में बताया गया कि परिवार की ग्यारस की कथा करने वाली प्रख्यात दादी मां भगवानी बाई ने परिजनों से कहा था कि बाबा के अंतिम इच्छा थी कि समाज में अमीर वर्ग के विवाह आसानी से हो जाते हैं लेकिन निर्धन वर्गों के विवाह नहीं हो पाते हैं इसलिए उनका विवाह निःशुल्क विवाह सम्मेलन में होना चाहिए तभी से समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर बाबा की पुण्यतिथि पर विवाह सम्मेलन की शुरुआत की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अखंड पाठ साहब से शनिवार 2 मार्च को भागेश्वर महादेव मंदिर सभागार में होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा छतु राम जी, बाबा संत पीरु राम जी की प्रतिमा अभिषेक , अखंड पाठ साहब, माल्यार्पण दीप प्रज्वलन पूजा-अर्चना से होगा ।महिला मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।समिति अध्यक्ष गुरमुखदास दादवानी ने बताया कि समिति के द्वारा भागेश्वर मंदिर पर प्रतिदिन साध्वी विष्णु प्रिया जी के मुखारविंद से नित्य प्रातः 9 से 10:30 बजे तक अमृत प्रवचन श्रृंखला प्रवाहित होगी। 6 मार्च बुधवार को ग्यारस की कथा एवं भजन कीर्तन 5 बजे पीसी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
7 मार्च को रात9 बजे भजन कटारिया म्यूजिकल ग्रुप पार्टी , मास्टर सक्षम द्वारा भजन गायक अपने मधुर करण प्रिय भजनों की संगीतमय प्रस्तुति देंगे।, कार्यक्रम की श्रृंखला में 8मार्च को 12.15 बजे भोग साहब, , 1:15 बजे, लंगर प्रसादी 1:30 बजे, 2बजे भजन कीर्तन पल्लव , अरदास,व शिव पार्वती विवाह एवं मनमोहक झांकियां सजाई जाएगी।