सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के कल्याणार्थ आर्थिक सहयोग के लिए नीमच जिले का सम्मान 11 मार्च को
महामहिम राज्यपाल के हाथों होगा सम्मान
नीमच । प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल नीमच जिले में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिकों के कल्याण के लिए व्यापक जन सहयोग से प्रदेश में सर्वाधिक सहयोग राशि एकत्रित कर सैनिक कल्याण खाते में जमा करने के अनुकरणीय कार्य के फल स्वरुप नीमच जिले को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 11 मार्च को भोपाल में सम्मानित करेंगे। उल्लेखनीय है, कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के कल्याण के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आह्वान पर जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों,कर्मचारियों विभिन्न संगठनों क्लबो, आदि सभी के द्वारा मुक्त हस्त से किए गए आर्थिक सहयोग के फलस्वरूप नीमच जिले में सर्वाधिक एक करोड़ 20 लाख की राशि संग्रहित होकर सैनिक कल्याण खाते में जमा कराई गई है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। जन सहयोग से प्राप्त इस उपलब्धि के लिए महामहिम राज्यपाल द्वारा 11 मार्च को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नीमच जिले को पुरस्कार प्रदान कर, सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों,जिलेवासियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं।