नीमच जिले में गिरदावरी का कार्य 100% हो चुका है श्री अर्गल

नीमच जिले में गिरदावरी का कार्य 100% हो चुका है श्री अर्गल


नीमच ।उपसंचालक कृषि नीमच श्री भगवान सिंह नर्गल ने  बताया कि नीमच जिले में गिरदावरी का कार्य 100% हो चुका है गिरदावरी के कारण फसलों के पंजीयन में कोई समस्या नहीं है उन्होंने बताया कि गेंहू, चना, सरसों एवं मसूर फसलों के उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि-10.03.2024  है। चना, सरसों एवं मसूर फसलों के पंजीयन गतवर्ष की तुलना में अधिक हुए है। जिले में गिरदावरी का कार्य 100 प्रतिशत हो चुका है, गिरदावरी के कारण फसलों के पंजीयन में कोई समस्या नहीं है। गतवर्ष की तुलना में गेंहू फसल का क्षेत्राच्छादन कम है एवं वर्तमान में गेंहू का मंडी भाव समर्थन मूल्य की तुलना में अधिक होने से कृषकों द्वारा गेंहू फसल के पंजीयन कम करवाए गए है।जिले के कृषकों को सलाह दी जाती है कि गेंहू, चना, सरसों एवं मसूर फसलों के उपार्जन हेतु पंजीयन कराए, जिससे उपार्जन के समय फसलों का समर्थन मूल्य पर विक्रय किया जा सकें।