* नीमच। शहर के प्रसिद्ध भोलाराम कंपाउंड में स्थित शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर *दिनांक 10 मार्च रविवार* को शिव भगवान का अभिषेक छप्पन भोग एवं भोलेनाथ का भंडारा (महाप्रसादी) एवं शाही श्रृंगार किया जाएगा जिसके लाभार्थी कैलाश दर्शन प्राप्त पंडित प्रमोद व्यास पंडित पुडी भंडार होंगे शिव मंदिर सेवा समिति ने सभी भक्तों से भोले बाबा के नैयना विराम दर्शन एवं महाप्रशादी का लाभ लेने का आह्वान किया है