तस्करी में लिप्त फरार दो आरोपी की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा।

तस्करी में लिप्त फरार दो आरोपी की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा।

 


एक पर 25 हजार व दूसरे पर 10 हजार रुपये ईनाम किये घोषित

चित्तौड़गढ़। मण्डफिया थाने के अवैध एमडीएमए पावडर की जब्ती के मामले में फरार वांछित आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को आदेश जारी कर ईनाम की घोषणा की है। आरोपी पोखर खटीक पर 25 हजार व प्यारचंद खटीक पर 10 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।

     पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि मण्डफिया थाना पुलिस ने 27 अक्टूबर 2023 को नाकाबंदी के दौरान एक लोडिंग टेम्पो में मक्का की आड़ में छिपाकर ले जाते 1 किलो 319 ग्राम अवैध एमडीएमए मौली पावडर जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसी मामले में वांछित आरोपी चिकारडा थाना मंडफिया निवासी पोखर खटीक पुत्र मिठूलाल खटीक व जोयडा बावजी थाना आकोला निवासी प्यारचंद पुत्र धर्माजी उर्फ धर्मचंद की तलाश की जा रही थी, किंतु काफी तलाश के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाने की वजह से आमजन से सहयोग प्राप्त करने के लिए दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा की गई है। जो कोई व्यक्ति आरोपियों के संबंध में सूचना देगा, पता बताएगा या गिरफ्तार कराएगा उसे नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

आरोपी पोखर खटीक के खिलाफ करीब 28 आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर कई प्रकरणो में वांछित चल रहा है, वहीं आरोपी प्यारचंद 5 आपराधिक प्रकरणों में लिप्त होकर मंडफिया थाने के प्रकरण में वांछित चल रहा है।