सनाढ्य कल्याण परिषद ने दिए गरीब कन्या विवाह में उपहार, कन्या विवाह में सहयोग करना पूजा जैसा कार्य

सनाढ्य कल्याण परिषद ने दिए गरीब कन्या विवाह में उपहार, कन्या विवाह में सहयोग करना पूजा जैसा कार्य

जबलपुर। भारतीय संस्कृति में दान का विशेष महत्व है और उस दान में कन्या दान जैसे पवित्र पुनीत कार्य में सहभागी बनने का अवसर मिले तो यह सोने पर सुहागा है। ऐसे ही दान पूजा करने जैसा होता है। तदाशय के उद्गार संस्कारधानी में सनाढ्य ब्राह्मणों के क्रियाशील संगठन सनाढ्य कल्याण परिषद की महिला विंग सनाढ्य महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रा दीक्षित ने व्यक्त किये। अवसर था सनाढ्य कल्याण परिषद महिला प्रकोष्ठ एवं दुर्गा मंदिर धन्वंतरि नगर समिति के सहयोग से एक गरीब कन्या के विवाह का। जिसमें दोनों संस्थाओं ने पलंग, अलमारी, गद्दा, कपडे एवं श्रंगार सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की। इस अवसर पर सनाढ्य कल्याण परिषद के महासचिव पंडित चंद्रशेखर शर्माए सनाढ्य महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष चंद्रा अशोक दीक्षित, वंदना कटारे़, सनाढ्य संगम से रश्मि पाठक, अभिलाषा पाण्डेय, सुमन तिवारी, रश्मि तिवारी, प्रभा शर्मा, रश्मि दीक्षित, अनीता शर्मा, रजनी शर्मा, साधना बेन्देले, गीता तिवारी, गायत्री अरेले, प्रीती बिल्थरे, पंकजा शुक्ला, किरण पटेल, मालती पटेल, सुरेखा गुप्ता, विमला श्रीवास्तव, साधना दुबे, रमा चौकसे, बिल्किस दुबे, साधना ब्यौहार ने विविध सामग्रियां कन्या को प्रदान की।