अवैध शराब निर्माण ओर परिवहन के खिलाफ की कार्यवाही

अवैध शराब निर्माण ओर परिवहन के खिलाफ की कार्यवाही

नीमच। जिले में अवैध शराब निर्माण व अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध जिला आबकारी अधिकारी  आर एन व्यास के मार्गदर्शन में विशेष अभियान में नयागांव चैनपुरा रोड पर गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोक कर तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल पर दो विमल के झोलों में कुल 315 पाव (प्रत्येक में 180 मिलीलीटर शराब) कुल 56.7 बल्क लीटर लाॅयन देशी शराब फॉर सेल इन राजस्थान ओन्ली  शराब का बाजार मूल्य रु 30000/-का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया जाकर धारा 34(1) एवं 34(2) में प्रकरण पंजीबद्ध किया। इस कार्यवाही में आरएस गरवाल आबकारी उप निरीक्षक,  गोपाल शर्मा आबकारी आरक्षक,  दिलीप गुर्जर आबकारी आरक्षक,  दीपक पाटीदार आबकारी आरक्षक,  महेश गहलोत आबकारी आरक्षक,  विलास डगिया आबकारी आरक्षक, बलवंत भाटी आबकारी आरक्षक ,राकेश ररोतिया आबकारी आरक्षक , हंसराज बिलवाल, निशा कुॅंवर शक्तावत आबकारी आरक्षक, सरिता सोनगरा आबकारी आरक्षक का योगदान रहा।