सस्ती दवाओं का फायदा मरीजों को मार्च के बाद ही मिलेगा, शुगर, दर्द, बुखार, हार्ट, इन्फेक्शन और जोड़ों की दर्द निवारक

सस्ती दवाओं का फायदा मरीजों को मार्च के बाद ही मिलेगा, शुगर, दर्द, बुखार, हार्ट, इन्फेक्शन और जोड़ों की दर्द निवारक



-कम कीमतों वाली दवाओं का अगला स्टॉक मार्च के आखिरी सप्ताह तक आएगा

भोपाल। राष्ट्रीय  मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने  मरीजों  को हर दिन काम में आने वाली मेडिसिन की कीमतें भले कम कर दी हों, मगर मरीजों को  इसका फायदा मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद ही मिल पाएगा। सरकार ने शुगर, दर्द, बुखार, हार्ट, इन्फेक्शन  और जोड़ों के दर्द निवारक तेल से संबंधित  दवाओं की कीमतें भले 8 से 10 प्रतिशत तक कम कर दी हैं, मगर  मरीज उपभोक्ताओं को इसका फायदा दवा बाजार में मेडिसिन का नया स्टॉक आने के बाद ही मिल पाएगा। आल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य गोविंद पसारी ने बताया कि पिछले सप्ताह में राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण सरकार द्वारा तय किए गए 39 ड्रग्स फॉर्मूलेशन वाली दवा के दाम कम करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन की तारीख के बाद से जो भी कम कीमतों वाली दवाओं का निर्माण होगा उसे बाजार में आने में मार्च माह तक का समय लगेगा । इन दवाओं  की   मैन्यूफैक्चरिंग  डेट  नोटिफिकेशन की दिनांक बाद की होगी। उन सभी  पर सरकार द्वारा तय अथवा कम की गई नई कीमतें प्रिंट होंगी। अभी सभी  दवा व्यापारियों के पास लगभग डेढ़ माह का  स्टॉक  एडवांस में उपलब्ध है, जो मार्च  के  आखिरी सप्ताह तक खत्म होगा। इसके बाद दवाइयों का जो  नया बैच आएगा, उसके बाद दवा खरीदने वाले मरीजों को  कम कीमतों का फायदा मिलेगा।