जिला-कलेक्टर ने भादवामाता मंदिर कोरिडोर के निर्माण के तहत कार्यों का लिया जायजा

जिला-कलेक्टर ने भादवामाता मंदिर कोरिडोर के निर्माण के तहत कार्यों का लिया जायजा

 


भादवामाता (परमानंद शर्मा)। सुविख्यात-चमत्कारीक आरोग्य तीर्थस्थल महामाया भादवामाता में प्रस्तावित-मंदिर कोरिडोर निर्माण के तहत कार्य जारी है। जिला-कलेक्टर, दिनेश जैन व एसडीएम-डॉ.ममता खेड़े ने माँभादवा के दर्शन किए।व मंदिर गर्भगृह के सामने सभा मंडप, शिवमंदिर,हवन कुंड एवं यहां पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा घुम फिरकर व पीछे फोल्डर वाला गेट,राठौड़ धर्मशाला के यहां चल रहा कार्य भव्य गेट का एवं भादवामाता अन्नक्षैत्र/सत्संग भवन व भादवामाता कि पुलिया निर्माण का निरीक्षण कर वहां पर उपस्थित- पीडब्ल्यू डी.अधिकारी को निर्देश दिए की यह निर्माण कार्य जल्द से जल्द पुरा करने को कहा।

यहां निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। सी प्रकार से मंदिर परिसर के समिपि में आवागमन बाधित होता व पूर्व में इस अंधे मौड के यहां घटनाएं भी हुई है।इसी तरह सेयह बिजली ट्रांसफार्मर भी यहां से हटाने के निर्देश दिये।

व भादवामाता में गेट से ऊचेड़ मार्ग पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।अंत में आवश्यक कार्यों को लेकर बैठक भी ली गई।एसडीएम/ डॉक्टर, ममताखेड़े,नायबतह./कविता कड़ेला,पी.डब्ल्यू डी. ई सा./सबंधित सीईओ पाटीदार एवं संस्था के प्रबंधक-अजय ऐरन व ग्राम पंचायत सचिव-महेंद्र सिंह गुजर इस मौके पर उपस्थित थे।