मराठा समाज शिवाजी जयंती वाहन रैली में उमड़े समाजजन

मराठा समाज शिवाजी जयंती वाहन रैली में उमड़े समाजजन


भारत के स्वर्णिम इतिहास में शिवाजी का योगदान अतुलनीय-
सामाजिक प्रतिभाओं व विद्यार्थियों का किया सम्मान
नीमच । क्षत्रिय मराठा समाज नीमच के तत्वाधान में मराठा समाज के महान  वीर योद्धा  छत्रपति शिवाजी  जयंती महोत्सव का शुभारंभ 19 फरवरी को सुबह तुलजा भवानी मंदिर में पूजा अर्चना पुष्प अर्पित कर तथा शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ किया गया। सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों व शिवाजी जयंती
 महोत्सव की पावन श्रृंखला में  19 फरवरी सोमवार सुबह 9:30 बजे पिपली चौक नीमच सिटी स्थित शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात वाहन रैली का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर श्रीमती उषा दलवी ,सुश्री सरिशा जाधव ,सुश्री मिताली जाधव , श्रीमती रश्मि राव ने तलवार की विभिन्न कलाबाजियों  का हैरत अंग्रेज प्रदर्शन किया।इसका सभी समाज जनों ने करतल ध्वनी से स्वागत किया।वाहन रैली नीमच सिटी, सांवरिया मंदिर, बस स्टैंड, फव्वारा चौक, कमल चौक विजय टॉकीज  चौराहा, अजमीड़ जी चौराहा आदि
  प्रमुख मार्गो से होते हुए एलआईसी चौराहा के समीप चोरडिया अस्पताल के पीछे माता तुलजा भवानी मंदिर पर पहुंचकर विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परिवर्तित हो गई। रेली में सबसे आगे समाज के युवा  शिवाजी के चित्रअंकित ध्वज लिए चलायमान थे। इसके साथ ही समाज जन हाथों में शिवाजी  ध्वज लिए महिला पुरुष दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर सवार थे। महिलाएं जीजाबाई के परिधानों में सहभागी बनी। जीप रुपी रथ में शिवाजी के चित्र को फूल माला से श्रृंगारित किया गया । अनेक बच्चों ने रथ में शिवाजी एवं जीजाबाई का  स्वांग रचकर अभिनय प्रस्तुत किया। रैली में उपस्थित समाज जनों का नीमच सिटी में भारत विकास परिषद के पदाधिकारीयों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया।
इसके साथ ही सोमवार सुबह 11:45 बजे माता तुलजा भवानी की आरती सभी समाज जनों की उपस्थिति में की गई। तथा12बजे वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किए गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ राजस्थान के समाजसेवी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि भारत के स्वर्णिम इतिहास में महान योद्धा शिवाजी का योगदान अतुलनीय है। शिवाजी की छापा मार युद्ध प्रणाली के कारण ही देश की आजादी का  युग हम यह देख रहे हैं। इतिहासकार लोकेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि मराठा शासको ने 178 साल तक मालवा में शासन किया था।तक्षशिला और नालंदा की आग में देश का स्वर्णिम इतिहास जल गया था।मराठा समाज नीमच के अध्यक्ष एडवोकेट रूपेश जाधव ने कहा कि नीमच आंचल एवं जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचल के प्रत्येक समाज जन को साथ लेकर टीम भावना के साथ समाज विकास का संकल्प पूरा करने में सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। पत्रिका प्रकाशन में सभी समाज जनों का सहयोग अविस्मरणीय रहा है।इस पुस्तिका से समाज में नई क्रांति का सूत्रपात होगा।महंगाई के इस युग में धन समय एवं श्रम की बचत के उद्देश्य से विवाह योग्य युवक की युवतियों को अपने मनपसंद वर वधु चयन करने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी। समाज सचिव संभाजी राव ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी ने सभी समाज जनों के सहयोग से नवरात्रि गरबा पर्व, वन विहार, शिवाजी जयंती जैसे सभी कार्यक्रम उत्कृष्ट समन्वय के साथ आयोजितत किए  हैं। कार्यक्रम में समाज उपाध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता रमेश मोरे, श्रीमती उषा दल्वी, रघुनाथ नवले भी मंचासिन अतिथि के रूप में विराजित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता तुलजा भवानी एवं वीर योद्धा शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रज्वजलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना श्रीमती वर्षा जाधव एवं सुश्री तनीषा शिन्धे ने प्रस्तुत की।
 कार्यक्रम के मध्य में अतिथियों द्वारा समाज की 30 सामाजिक प्रतिभाओं तथा 30 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजजनो  की पारिवारिक जानकारी का आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से मांझा कुटुंब  पत्रिका का विमोचन किया गया।शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ड्राइंग रंगोली प्रतियोगिता में विजेता उपजेता सांत्वना  पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 तुलजा भवानी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रमों में क्षत्रिय मराठा समाज के अध्यक्ष एडवोकेट रूपेश जाधव, रैली संयोजक शैलेंद्र देवधर, सचिव संभाजी राव जाधव,
आनंद नवले ,मार्तंड राव जाधव ,लखन शिंदे, विनोद नवले, आशीष शिंदे,  सुरेश बाबूराव जाधव,कमल शिंदे ,संजय पंवार ,चंद्र प्रकाश शिंदे, विजय राव जाधव, शरद पंवार, हेमंत शिंदे, संदीप पंवार, अशोक दलवी, शिवाजी जयंती रैली संयोजक आनंद नवले, संदीप राव पंवार , कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र देवधर, उत्सव मिलन समारोह संयोजक इंद्रेश जाधव,महिला  ,सह सचिव  निर्मला जाधव, रचना नवले, रश्मि जाधव,नेहा रोहित जाधव वर्षा पंवार, पुष्प लता नवले, गीता नवले, सुधा विनोद नवले,संतोष कदम वंदना जाधव ,दुर्गा दलवी, संगीता चौहान, जय श्री जाधव, शरद राव, राजश्री मराठा, सुधा जाधव,कोषाध्यक्ष मंगेश राव दल्वी आदि क्षेत्र के  मराठा  समाज जन  शिवाजी जयंती कार्यक्रमों में सहभागी बने।  कार्यक्रमों में सभी समाज के पुरुष श्वेत परिधानों में तथा महिलाएं हरे लाल परिधानों में साफा सिरोधार्य किये सहभागी बनी। इस अवसर पर जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की
तुलजाभवानी 
मां की जय घोष लगाई गई। कार्यक्रम में निंबाहेड़ा, छोटी सादड़ी, जीरन, कुचडोद मोड़ी, आदि नीमच जिले से बड़ी संख्या में समाज जन सहभागी  बने। समाज के राजेंद्र राव सांभा राव, मनोहर  चौहान, गणपत राव , आर मल्हार आदि दिवंगतों की स्मृति में  भावांजलि दी गई।कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र देवधर ने किया तथा आभार विनोद नवले ने व्यक्त किया।